Friday, February 28, 2025

A free health camp was organized by Humanity India Trust at Krishnanjali Exhibition Ground, Aligarh in the presence of Chief Guest Amit Kumar Bhatt, Additional District Magistrate (City)

 अलीगढ़ के कृष्णांजलि, नुमाइश मैदान में ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य अतिथि अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

अलीगढ़, 28 फरवरी: ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के सौजन्य से 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत आज प्रातः 11 बजे से कृष्णांजलि, नुमाइश मैदान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य अतिथि अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गईं और मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में शारदा यूनिवर्सिटी के सीईओ गौरव पाण्डेय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अभिनीत कुमार ने "स्ट्रेस मैनेजमेंट" विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। इसके अलावा, ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. सूर्यभान कुशवाहा और लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अलीशर ने भी अपनी चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान कीं।
इसके साथ ही, बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज से डॉ. जितेंद्र कुमार (स्वांस रोग विशेषज्ञ), अलीगढ़ के डॉ. गुफरान, पैथ केयर लैब से पुनीत सक्सेना और जिला क्षय रोग केंद्र से जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार, वैभव गौतम एवं गिरीश कुमार ने भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था अध्यक्ष डॉ राजकुमार भारती ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों के लिए हर प्रकार की जांच पर 40% की विशेष छूट भी प्रदान की गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सके, एवं सभी की टीबी, एचआईवी, मधुमेह, हृदय रोग, आदि की स्क्रीनिंग एवं जांच की साथ मे निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।
अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के जरूरतमंद वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होता है, जिस पर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट इंडिया संस्थापक डॉ सूर्य भान कुशवाहा ने आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।











Sunday, January 26, 2025

Kasimpur, January 26, 2025: A special health awareness program was organized on the occasion of Republic Day in Gram Panchayat Kasimpur

कासिमपुर, 26 जनवरी 2025: ग्राम पंचायत कासिमपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामवासियों को स्वस्थ जीवन जीने के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने की, जिन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि टीबी के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाकर इसके उन्मूलन में योगदान करें।
कार्यक्रम में ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राज भारती और उनकी टीम के सदस्यों गौरव सिंह, विनीत कुमार ने माहवारी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। इसके अलावा, जनपद अलीगढ़ से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. गुल्फसा ने भी माहवारी विषय में अपने विचार रखे और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सही जानकारी का महत्व बताया।
इस अवसर पर, दिमागी बीमारियों के विशेषज्ञ मुमशाद खान ने दिमाग की टीबी और अन्य दिमागी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिमागी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व को बताया।
संस्था के डॉक्टर मुनीर ने भी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी और ग्रामवासियों को स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में लेखपाल सोनू कुमार व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और एकजुट होकर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।






Thursday, January 23, 2025

An awareness programme regarding the 100-day TB campaign was organized in Gram Panchayat Qasim under the aegis of Humanity India Trust.

ग्राम पंचायत कासिमपुर में 100 दिवसीय टीबी अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कासिमपुर, 23 जनवरी 2025: ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कासिम में 100 दिवसीय टीबी अभियान के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, उपचार, और रोकथाम के उपायों के बारे में स्थानीय समुदाय को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिसके समय पर उपचार से इसे ठीक किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने टीबी के लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और उचित चिकित्सीय सहायता प्राप्त करने की अपील की।
कार्यक्रम में ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट की संस्था अध्यक्ष डॉ. राज भारती ने अभियान की महत्वाकांक्षाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे समाप्त करने के लिए संवेदनशील समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। डॉ. भारती ने यह भी कहा कि 100 दिवसीय अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग टीबी के बारे में जागरूक हो सकें और इसका इलाज सही समय पर किया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान की गणमान्य उपस्थिति रही। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने समुदाय के सभी सदस्यों से टीबी के लक्षणों के प्रति जागरूक रहने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
इस कार्यक्रम के दौरान गांव के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कासिम के स्थानीय निवासियों को टीबी से संबंधित जागरूकता सामग्री वितरित की गई और उन्हें समय पर इलाज कराने के बारे में बताया गया।


 










Monday, January 13, 2025

On the occasion of the foundation day of Humanity India Trust, rural women were made aware about menstruation related problems under Nari Suraksha Pad Bank by Humanity India Trust today

दिनांक 13 जनवरी ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट की स्थापना दिवस के अवसर पर -

ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट द्वारा नारी सुरक्षा पैड बैंक के तहत आज माहवारी संबंधित समस्याओं के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। सेनेटरी पैड के उपयोग का बढ़ावा व उपयोग करने के तरीकों के बारे में भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की गई। आज नारी सुरक्षा पैड बैंक का एक वर्ष संपूर्ण हुआ। जिसके तहत लगातार हर महीने माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु कई गांवों में ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा यह मुहिम चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को माहवारी संबंधित समस्याओं के बारे में समझाने की कोशिश की जाती है और साथ में चिन्हित महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड बाटने का कार्य किया जाता है। नारी सुरक्षा पैड बैंक द्वारा हर गांव के 50 से 70 महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिसमे मजदूर वर्ग, अनाथ व विधवा महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह मुहिम एक गांव 6 महीने के लिए चलाया जा रहा है।








Monday, December 2, 2024

Under the Nari Suraksha Pad Bank campaign of Humanity India Trust, women and adolescent girls of Kathara and Shankarpur villages of Handia area were made aware about menstrual hygiene

 दिनांक 03 दिसंबर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट की नारी सुरक्षा पैड बैंक मुहिम के तहत हंडिया क्षेत्र के कटहरा व शंकरपुर गांव महिलाओं व किशोरियों को माहवारी संबंधित स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया साथ ही निःशुल्क सेनेटरी पैड सभी महिलाओं को दिया गया। माहवारी सुरक्षा महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। आइए हम सभी मिलकर इस मुहिम को घर घर पहुंचाए |












Saturday, October 12, 2024

A free health checkup camp was organized at the organization's office Antriksh Pet Shop, Ramghat Road.

 ह्यूमैनिटी इण्डिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष अंतरिक्ष वार्ष्णेय जी के आदरणीय पिताजी स्वर्गीय श्री बी. के. वार्ष्णेय जी की पांचवीं पुण्य तिथि पर आज एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन संस्था के कार्यालय अंतरिक्ष पेट शॉप रामघाट रोड पर किया गया शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा  से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर फैसल ने अपनी टीम के साथ सहयोग दिया, डॉ. जितेंद्र अग्रवाल (पल्मोनोलॉजिस्ट बिल्लाजी चेस्ट & एलर्जी क्लिनिक, खैर) ने अपनी सेवाएं दी उनकी तरफ से पी. एफ. टी. की जांच भी की गई।इनके अतरिक्त दंत चिकित्सक डॉक्टर शिवानी गुप्ता ने मरीजों का दंत परिक्षण किया तथा जरूरत के हिसाब से मुफ्त दवा भी वितरित की। डॉ. रिजवान अहमद (एम . डी, मेडिसिन) का भी शिविर मे विशेष सहयोग रहा, डॉक्टर हेमंत सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट) अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। लगभग 150 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया सभी को दवाएं निशुल्क दी गई। संस्था के उपाध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार, सदस्य गौरव कुमार, मुनीर अहमद, सौरव शर्मा पुनीत सक्सेना इत्यादि लोगो ने अपना भरपूर सहयोग दिया। अंतरिक्ष वार्ष्णेय जी ने शिविर के आयोजन और सफल बनाने के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. सूर्य भान कुशवाहा जी और अध्यक्ष डॉ. राज भारती जी का आभार व्यक्त किया। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी व सदस्य रेलवे बोर्ड शिव नारायण शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले सभी सामाजिक कार्य कर्ता और संस्था का जितना आभार माना जाए कम है सही मायने में ऐसे लोग ही देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। 












Monday, October 7, 2024

A program on solving and managing youth problems was organised at Saraswati Vidya Mandir Inter College, Kasimpur Power House, courtesy of Humanity India Trust.

 ह्यूमैनिटी इण्डिया ट्रस्ट के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कासिमपुर पावर हाउस में युवा समस्याओं का समाधान और उनका प्रबंधन कार्यक्रम कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डा. फिरदोस जहां क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (DEIC - COE) जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि चिकित्सक का भव्य तरीके से स्वागत किया जिन्होंने बहुत ही सरल तरीके से बच्चो को मानसिक स्वास्थ्य व तनावमुक्त रहने के तरीके बताए। प्रधानाचार्य जी ने संस्था के अध्यक्ष राज भारती और सदस्य मुनीर जी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता डा. फिरदोस जहां को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 










Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...