Monday, September 30, 2024

On the occasion of National Voluntary Blood Donation Day on 1st October, a voluntary blood donation camp was organized in the Motilal Nehru Medical College campus under the joint aegis of Humanity India Trust, Amar Ujala Foundation, 16 UP Battalion NCC.

 दिनांक 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट, अमर उजाला फाउंडेशन, 16 यू पी बटालियन एनसीसी, 1 मेडिकल कंपनी एनसीसी एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे एनसीसी के कैडेट्स, एमबीबीएस छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ ब्रिगेडियर यू एस कांडिल ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप प्रयागराज एवं डा वत्सला मिश्रा (प्रथनाचार्य मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज) द्वारा किया गया। इस शिविर डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल बी पी द्विवेदी एनसीसी ग्रुप प्रयागराज ने 60वी बार रक्तदान किया। शिविर में स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहण कराया गया।   शिविर में लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरार ए ओ 16 यूपी बटालियन एनसीसी, मेजर डा. अनीन अनियन कमांडिंग ऑफिसर 1 यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी, डा. राजेश राय( एनएमओ प्रयागराज), डा. रीना सचान (विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी), डा. रवि रानी (विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन), डा. सूर्य भान कुशवाहा (संस्थापक व अध्यक्ष ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट), अनूप बिंद (भारतीय रेल), डा. विवेक मौर्या, विनोद तिवारी (ब्लड बैंक काउंसलर) इत्यादि लोगो का प्रमुख योगदान रहा। 












Saturday, September 28, 2024

On the occasion of World Heart Day, Humanity India Trust in collaboration with Metro Heart Hospital Noida organized a free health camp at Thana Jawan Complex, Aligarh

 29 सितंबर  विश्व हृदय दिवस के अवसर पर  ह्यूमैनिटी इण्डिया ट्रस्ट द्वारा मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल नोएडा के साथ थाना जवां परिसर अलीगढ़ में निशुल्क स्वास्थ शिविर के आयोजन किया गया जिसमें आये हुए लगभग 250  लोगों की ईसीजी, हड्डियों में कैल्शियम की जांच (बीएमडी), ब्लड शुगर, एवं ह्रदय रोग की जांच एवं उपचार दिया गया। थाना प्रभारी नारायण दत्त  तिवारी ने ट्रस्ट एवं मेट्रो हॉस्पिटल का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस थाना में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने से आम लोगों व पुलिस के बीच एक सदभाव बनेगा एवं जो अपराध किसी कारण छिप जाते है उन्हें भी आम लोगों के द्वारा रिपोर्ट करवाया जाएगा जिससे उन्हें निष्पक्ष न्याय प्रदान किया जा सके।

ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राज भारती ने बताया कि हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस के इतिहास महत्व और इस साल की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं जहां प्रदूषण, अनहेल्दी खान-पान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल ने सेहत को गंभीर खतरे में डाल दिया है। खासकर युवाओं में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर जैसी समस्याएं आज लाखों लोगों की जिंदगियां छीन रही हैं। 

मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा से आये डा. मुमुक्षु आर्या (वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. पंकज वत्स (अस्थि रोग विशेषज्ञ) एवं मेट्रो हॉस्पिटल की पूरी टीम उपस्थित रही। डा. आर्या ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद लोगों को दिल की बीमारियों के बारे में बताना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। यह दिन मनाने का विचार सबसे पहले विश्व हृदय महासंघ नामक एक संस्था के पूर्व अध्यक्ष एंटोनी बार्ड डी लूना को आया था। उन्होंने देखा कि बहुत सारे लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित हैं। इसलिए उन्होंने दुनिया भर के लोगों को दिल की बीमारियों के बारे में बताने के लिए एक विशेष दिन मनाने का सुझाव दिया। साल 2000 में पहली बार विश्व हृदय दिवस मनाया गया था। पहले यह दिन सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता था, लेकिन बाद में इसे 29 सितंबर को मनाने का फैसला किया गया।

शिविर में जलपान व अन्य व्यवस्थाएं थाना प्रभारी श्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा किया गया। संस्था के संस्थापक डा सूर्य भान कुशवाहा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अपनी उपस्थिति दी। ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट की सचिव शिल्पी जैन ने बताया कि आजकल हम बहुत ज्यादा काम करते हैं, तनाव में रहते हैं, और सही तरह का खाना नहीं खाते हैं। इस वजह से बहुत सारे लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। दुनियाभर में हर साल लाखों लोग दिल की बीमारी की वजह से मर जाते हैं। कोरोनावायरस के बाद से तो ये समस्या और भी बढ़ गई है। पहले तो बड़े लोग ही दिल की बीमारी से ज्यादा परेशान होते थे, लेकिन अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित हो रहे हैं। इसीलिए, हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति जागरूक करने का है, जिससे सेहत को बेहतर किया जा सकता है।

ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता रवि शर्मा ने मौजूद लोगों को बताया कि हमें अपने दिल की सुननी चाहिए, अपनी भावनाओं को समझना चाहिए और फिर उन भावनाओं को कार्यों में बदलना चाहिए। जब हम दिल से कोई काम करते हैं, तो हम उसमें पूरी तरह खो जाते हैं और जाहिर तौर पर परिणाम भी बेहतर मिलते हैं। यह थीम हमें हार्ट हेल्थ के महत्व को समझाती है। एक हेल्दी हार्ट हमें एक्टिव रहने, अपने लक्ष्यों को हासिल करने और जीवन का भरपूर आनंद लेने में मदद करता है। जब हम अपने दिल का ख्याल रखते हैं, तो हम न सिर्फ खुद बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी एक बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के कोषाध्यक्ष विनीत कुमार, गौरव और रविराज का विशेष योगदान रहा।










Monday, September 16, 2024

On the occasion of World Patient Safety Day (17th September), a free health camp and voluntary blood donation camp was organized at Shri Ramnath Honda Saraipith Handia Prayagraj under the joint aegis of Humanity India Trust and Ganga Memorial Hospital

 On 16th September, on the occasion of World Patient Safety Day (17th September), a free health camp and voluntary blood donation camp was organized at Shri Ramnath Honda Saraipith Handia Prayagraj under the joint aegis of Humanity India Trust and Ganga Memorial Hospital.

In this camp, facilities like free medicines, free consultation, free tests and spectacles etc. were provided. Youths from rural areas participated enthusiastically in blood donation. Through the camps organised by Humanity India Trust, hidden diseases or unknown diseases among the villagers can be detected.

People suffering from diseases like sugar, BP, cataract, eye problems, menstrual problems etc. were given proper advice and those who needed to visit big hospitals were explained. Today about 700 patients have benefited, out of which about 300 people's eyes were examined and 200 people were given glasses.

This camp was presided over by Dr. Surya Bhan Kushwaha (Founder and President Humanity India Trust) and Dr. Pankaj Kushwaha (Director Ganga Memorial Hospital, Sarai Inayat). Adv. Pradeep Kumar Ji had special cooperation in publicity.












Thursday, August 29, 2024

Humanity India Trust distributed nutrition packets among 50 TB patients

 Humanity India Trust distributed nutrition packets among 50 TB patients.Under the Prime Minister's TB Free India Campaign, a nutrition packet distribution program was organized by Humanity India Trust in the auditorium of the Health Office of the Additional Director of the Health Department.

The program was inaugurated by AD Health Dr. Mohan Jha and JD Health Dr. Anupam Bhaskar and they said that before achieving the target given by the government, we will have to make our district TB free.

With the efforts that social organizations have started in collaboration with the health department, we will surely be able to achieve this goal. During this time, nutrition packets were distributed to 50 people.

The president of the organization, Raj Bharti, said that TB is a disease in which nutrition is very important and if attention is not given timely, it weakens the body. 






Sunday, August 25, 2024

Aligarh branch of Humanity India Trust organized a candlelight tribute meeting against the cruelty meted out to a female doctor in West Bengal

 On 25th August, Aligarh branch of Humanity India Trust organized a candlelight tribute meeting against the cruelty meted out to a female doctor in West Bengal and against the atrocities being committed against Hindus in Bangladesh.

The government should make the strictest laws so that women can feel safe working in any department.

The president of the organization, Dr. Raj Bharti said that the incident that happened with the female doctor is condemnable.

A doctor is always ready to serve people. The way the lady doctor was brutalised has raised concerns about the safety of doctors.Satya Kranti Party Mandal President Akash Singh said that women are not feeling safe in West Bengal.

Women are being harassed. 

During this time Dr. Shakib (Eye Specialist), Dr. Shivani Dentist, Satendra Kumar (Vice President Humanity India Trust), Vineet Kumar (Treasurer Humanity India Trust), Shashank Gupta, Antariksha Varshney etc. were present.





Thursday, August 15, 2024

Sunday, July 28, 2024

Free sanitary pad distribution by Humanity India Trust

Today, on 28th July, under the Nari Suraksha Pad Bank run by Humanity India Trust, five new villages were identified and girls and women were prepared for the pad bank for 6 months. Along with this, pad banks were started in villages Saraipith, Shankarpur, Kathara, Handia.

Under this campaign, at least 50 women and adolescent girls were identified in each village and made aware about information related to menstruation, promotion of use of sanitary pads, methods of its use, methods of disposing of sanitary pads and misconceptions related to sanitary pads.Pradeep Kumar, Ratnakar Gupta, Udaybhan, Shubham Kushwaha, Ruchi, Ruby and Deepti etc. made significant contributions in today’s program.









Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...