अलीगढ़ के कृष्णांजलि, नुमाइश मैदान में ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य अतिथि अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
अलीगढ़, 28 फरवरी: ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के सौजन्य से 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत आज प्रातः 11 बजे से कृष्णांजलि, नुमाइश मैदान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य अतिथि अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गईं और मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में शारदा यूनिवर्सिटी के सीईओ गौरव पाण्डेय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अभिनीत कुमार ने "स्ट्रेस मैनेजमेंट" विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। इसके अलावा, ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. सूर्यभान कुशवाहा और लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अलीशर ने भी अपनी चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान कीं।
इसके साथ ही, बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज से डॉ. जितेंद्र कुमार (स्वांस रोग विशेषज्ञ), अलीगढ़ के डॉ. गुफरान, पैथ केयर लैब से पुनीत सक्सेना और जिला क्षय रोग केंद्र से जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार, वैभव गौतम एवं गिरीश कुमार ने भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था अध्यक्ष डॉ राजकुमार भारती ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों के लिए हर प्रकार की जांच पर 40% की विशेष छूट भी प्रदान की गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सके, एवं सभी की टीबी, एचआईवी, मधुमेह, हृदय रोग, आदि की स्क्रीनिंग एवं जांच की साथ मे निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।
अमित कुमार भट्ट अपर जिलाधिकारी(नगर) ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के जरूरतमंद वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होता है, जिस पर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट इंडिया संस्थापक डॉ सूर्य भान कुशवाहा ने आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
0 Comments:
Post a Comment