Friday, February 12, 2021

A free health camp was organized at Naini Central Jail

A free health camp was organized at Naini Central Jail by Rotaract Club of Motilal Nehru Medical College in association with Rotary Club of Allahabad Elite, in which facilities were provided for both men and women.

Coordinator
Dr. Surya Bhan Kushwaha
Motilal Nehru Medical College, Prayagraj


डॉक्टर्स की टीम जो स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल से सम्मिलित हुए जिसमे मुख्यत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश बिंद, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ राजेश कुमार एवम अन्य एम बी बी एस डॉक्टर जैसे डॉ
शिवा यादव, डॉ प्रद्युमन यादव, डॉ अरमान खान, डॉ मो. रज़ा, डॉ सौरभ तानीवाल, डॉ पूजा सिंह, डॉ रश्मि, डॉ स्वर्णिमा शर्मा, डॉ वंदिता शर्मा, डॉ शिक्षा एवम डॉ गुलवशा आदि ने इस शिविर में अपना महत्वपूर्ण समय योगदान दिया।



शिविर में 1200से अधिक लोगो को निशुल्क दवाइयां, निशुल्क जांच जिसमे ब्लड प्रेशर, शुगर एवम बीएमआई इत्यादि के जाच किए गए। साथ ही सभी मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां भी मुहैया कराई गई।।







0 Comments:

Post a Comment

Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...