कासिमपुर, 26 जनवरी 2025: ग्राम पंचायत कासिमपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामवासियों को स्वस्थ जीवन जीने के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने की, जिन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि टीबी के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाकर इसके उन्मूलन में योगदान करें।
कार्यक्रम में ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राज भारती और उनकी टीम के सदस्यों गौरव सिंह, विनीत कुमार ने माहवारी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। इसके अलावा, जनपद अलीगढ़ से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. गुल्फसा ने भी माहवारी विषय में अपने विचार रखे और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सही जानकारी का महत्व बताया।
इस अवसर पर, दिमागी बीमारियों के विशेषज्ञ मुमशाद खान ने दिमाग की टीबी और अन्य दिमागी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिमागी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व को बताया।
संस्था के डॉक्टर मुनीर ने भी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी और ग्रामवासियों को स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक किया।