Thursday, January 23, 2025

An awareness programme regarding the 100-day TB campaign was organized in Gram Panchayat Qasim under the aegis of Humanity India Trust.

ग्राम पंचायत कासिमपुर में 100 दिवसीय टीबी अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कासिमपुर, 23 जनवरी 2025: ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कासिम में 100 दिवसीय टीबी अभियान के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, उपचार, और रोकथाम के उपायों के बारे में स्थानीय समुदाय को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिसके समय पर उपचार से इसे ठीक किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने टीबी के लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और उचित चिकित्सीय सहायता प्राप्त करने की अपील की।
कार्यक्रम में ह्यूमानिटी इंडिया ट्रस्ट की संस्था अध्यक्ष डॉ. राज भारती ने अभियान की महत्वाकांक्षाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे समाप्त करने के लिए संवेदनशील समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। डॉ. भारती ने यह भी कहा कि 100 दिवसीय अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग टीबी के बारे में जागरूक हो सकें और इसका इलाज सही समय पर किया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान की गणमान्य उपस्थिति रही। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने समुदाय के सभी सदस्यों से टीबी के लक्षणों के प्रति जागरूक रहने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
इस कार्यक्रम के दौरान गांव के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कासिम के स्थानीय निवासियों को टीबी से संबंधित जागरूकता सामग्री वितरित की गई और उन्हें समय पर इलाज कराने के बारे में बताया गया।


 










0 Comments:

Post a Comment

Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...