Monday, September 30, 2024

On the occasion of National Voluntary Blood Donation Day on 1st October, a voluntary blood donation camp was organized in the Motilal Nehru Medical College campus under the joint aegis of Humanity India Trust, Amar Ujala Foundation, 16 UP Battalion NCC.

 दिनांक 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट, अमर उजाला फाउंडेशन, 16 यू पी बटालियन एनसीसी, 1 मेडिकल कंपनी एनसीसी एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे एनसीसी के कैडेट्स, एमबीबीएस छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ ब्रिगेडियर यू एस कांडिल ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप प्रयागराज एवं डा वत्सला मिश्रा (प्रथनाचार्य मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज) द्वारा किया गया। इस शिविर डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल बी पी द्विवेदी एनसीसी ग्रुप प्रयागराज ने 60वी बार रक्तदान किया। शिविर में स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहण कराया गया।   शिविर में लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरार ए ओ 16 यूपी बटालियन एनसीसी, मेजर डा. अनीन अनियन कमांडिंग ऑफिसर 1 यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी, डा. राजेश राय( एनएमओ प्रयागराज), डा. रीना सचान (विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी), डा. रवि रानी (विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन), डा. सूर्य भान कुशवाहा (संस्थापक व अध्यक्ष ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट), अनूप बिंद (भारतीय रेल), डा. विवेक मौर्या, विनोद तिवारी (ब्लड बैंक काउंसलर) इत्यादि लोगो का प्रमुख योगदान रहा। 












0 Comments:

Post a Comment

Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...