Saturday, October 12, 2024

A free health checkup camp was organized at the organization's office Antriksh Pet Shop, Ramghat Road.

 ह्यूमैनिटी इण्डिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष अंतरिक्ष वार्ष्णेय जी के आदरणीय पिताजी स्वर्गीय श्री बी. के. वार्ष्णेय जी की पांचवीं पुण्य तिथि पर आज एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन संस्था के कार्यालय अंतरिक्ष पेट शॉप रामघाट रोड पर किया गया शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा  से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर फैसल ने अपनी टीम के साथ सहयोग दिया, डॉ. जितेंद्र अग्रवाल (पल्मोनोलॉजिस्ट बिल्लाजी चेस्ट & एलर्जी क्लिनिक, खैर) ने अपनी सेवाएं दी उनकी तरफ से पी. एफ. टी. की जांच भी की गई।इनके अतरिक्त दंत चिकित्सक डॉक्टर शिवानी गुप्ता ने मरीजों का दंत परिक्षण किया तथा जरूरत के हिसाब से मुफ्त दवा भी वितरित की। डॉ. रिजवान अहमद (एम . डी, मेडिसिन) का भी शिविर मे विशेष सहयोग रहा, डॉक्टर हेमंत सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट) अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। लगभग 150 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया सभी को दवाएं निशुल्क दी गई। संस्था के उपाध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार, सदस्य गौरव कुमार, मुनीर अहमद, सौरव शर्मा पुनीत सक्सेना इत्यादि लोगो ने अपना भरपूर सहयोग दिया। अंतरिक्ष वार्ष्णेय जी ने शिविर के आयोजन और सफल बनाने के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. सूर्य भान कुशवाहा जी और अध्यक्ष डॉ. राज भारती जी का आभार व्यक्त किया। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी व सदस्य रेलवे बोर्ड शिव नारायण शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले सभी सामाजिक कार्य कर्ता और संस्था का जितना आभार माना जाए कम है सही मायने में ऐसे लोग ही देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। 












0 Comments:

Post a Comment

Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...