Monday, October 7, 2024

A program on solving and managing youth problems was organised at Saraswati Vidya Mandir Inter College, Kasimpur Power House, courtesy of Humanity India Trust.

 ह्यूमैनिटी इण्डिया ट्रस्ट के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कासिमपुर पावर हाउस में युवा समस्याओं का समाधान और उनका प्रबंधन कार्यक्रम कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डा. फिरदोस जहां क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (DEIC - COE) जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि चिकित्सक का भव्य तरीके से स्वागत किया जिन्होंने बहुत ही सरल तरीके से बच्चो को मानसिक स्वास्थ्य व तनावमुक्त रहने के तरीके बताए। प्रधानाचार्य जी ने संस्था के अध्यक्ष राज भारती और सदस्य मुनीर जी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता डा. फिरदोस जहां को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 










0 Comments:

Post a Comment

Featured Event

Humanity India Trust Aligarh branch celebrated International Women's Day with great pomp, honoured women handling the responsibility of administration by giving them mementoes and gifts

  ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट अलीगढ़ शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, शासन प्रशाशन की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाओं को स्मृति ...